हेल्लो दोस्तों, क्या आप जानना चाहते है GST के बारे में जैसे की meaning of GST in Hindi, GST full form और GST क्या है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े Hindimesikhe.com पर GST से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाएगी.
आइये जानते है एक एक करके,
GST Full Form in Hindi:
GST का Full-Form है Goods and Services Tax जिसे India में लागू किया गया है Indirect Tax को ख़त्म करने के लिए.
अब इसको ऐसे समझिये.
GST (Goods & Services Tax) को लागू करने का मकसद ही था की जितने भी indirect taxes है उनको एक ही दायरा में लाना. भारतीय संविधान के अनुसार वस्तुओ के उत्पादन पर Tax लगाने का अधिकार केंद्र सरकार का होता था जबकि उसकी बिक्री और अन्य सेवाओं पर टैक्स लगाने का अधिकार राज्य सरकारों का होता था।
GST आने के बाद सभी वस्तुओ के उत्पादन से लेकर बिक्री तक का कर एक ही होगा सभी के लिए.
Meaning of GST in Hindi (GST क्या है ):
GST full form होता है Good and Services tax और हिंदी में इसका मतलब है वस्तु एव सेवा कर. जैसा की नाम से ही clear है ये वस्तुओ के उत्पादन और बिक्री पर लगता है. Uniform Tax rate – उपभोक्ता देश के किसी भी कोने में हो उसको एक ही रेट देने होंगे पहले हर राज्य का अलग अलग tax slabs हुआ करता था. अब भारत सरकार एक ही दायरा में लाने का काम किया है.
ज्यादा जानकारी के यहाँ देखें Good & Services Tax
Types of GST (Good & Services Tax):
3 प्रकार का GST मुख्य रूप से है वो :
- Central Goods and Services Tax (CGST)
- State Good and Services Tax (SGST)
- Union Territory Goods and Services Tax (UTGST)
ये थे मुख्य बातें GST के, ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए Video को देखें.